आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जीवन परिचय- Biography of Acharya Ramchandra Shukla
आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जीवन परिचय
पंं. रामचन्द्र शुक्ल का जन्म बस्ती जिले के अगोना नामक गाँव में सन् 1884 ई0 में हुआ। चार वर्ष की अवस्था में ये अपने पिता के साथ राठ जिला हमीरपुर चले गये और वहीं इनकी प्रारम्भिक शिक्षा हुई। सन् 1892 ई० में इनके पिता की नियुक्ति मिर्जापुर सदर में कानूनगो के पद पर हुई। पिता के साथ ये मिर्जापुर आ गये। सन् 1921 ई0 में उन्होंने मिशन स्कूल से फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त प्रयाग के कायस्थ पाठशाला इण्टर कालेज में नाम लिखाया। किन्तु गणित में कमजोर होने के कारण इण्टर की परीक्षा नहीं दे सके। मिर्जापुर में पं० केदारनाथ पाठक एवं बदरीनाथ चौधरी ‘प्रेमघन’ के सम्पर्क में आकर इन्हें हिन्दी- साहित्य के अध्ययन को बल मिला। यहीं पर इन्होंने हिन्दी के साथ-साथ उर्दू, संस्कृत एवं अंग्रेजी साहित्य का गहन अध्ययन किया। कुछ दिनों के लिए आपने मिशन हाईस्कूल में ड्राइंग मास्टर के पद पर काम किया। सन् 1909 ई0 में ‘हिन्दी शब्द सागर’ के लिए Read more…