जनजाति का अर्थ एवं परिभाषाएँ
सामान्य अर्थों में जनजाति वह समूह है जो पूर्व सभ्यता काल के जीवन प्रतिमानों से सम्बन्धित है। जनजाति के सदस्य अशिक्षित और तथाकथित सभ्यता से दूर हैं और प्राचीन आर्थिक और सामाजिक जीवन के प्रतिनिधि कहे जा सकते हैं। विभिन्न जंगलों, पर्वतों, पठारों आदि निर्जन क्षेत्रों में निवास करने के कारण और विशिष्ट सामाजिक संगठन और सांस्कृतिक जीवन के विकास के कारण जनजाति में अन्य सभ्य समाजों की तुलना में अनेकों Read more….