जानिए 1854 के वुड का घोषणा पत्र के बारे में सब कुछ। वुड का घोषणा पत्र, 1854 — (Wood Despatch, 1854)
वुड का घोषणा पत्र
ईस्ट इण्डिया कम्पनी पर ब्रिटिश सरकार का नियन्त्रण था। ब्रिटिश सरकार कम्पनी को प्रत्येक 20 वर्ष बाद नया आज्ञा पत्र जारी करती थी। अब 1833 के बाद 1853 में उसे नया आज्ञा पत्र जारी करना था। इस बार ब्रिटिश पार्लियामैन्ट ने भारतीय शिक्षा की नीति के सम्बन्ध में विचार करने हेतु एक संसदीय समिति का गठन किया। समिति ने तत्कालीन भारतीय शिक्षा प्रणाली और उसमें कम्पनी की भूमिका का गहन अध्ययन किया और उस सबके आधार पर भारत के लिए एक शिक्षा नीति तैयार कर संसद के सम्मुख पेश की। Read more….