तलपट क्या है | तलपट का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएँ, उद्देश्य एवं विधियां
द्वि-प्रविष्टि प्रणाली के आधार पर तैयार किये गये खातों के डेबिट (नामे) तथा क्रेडिट (जमा) पक्ष की राशियों के योग एवं शोध की गणना के पश्चात् उनको अंकगणितीय शुद्धता की जाँच के लिए एक निश्चित तिथि पर तलपट का निर्माण किया जाता है। तलपट लेखांकन चक्र की तीसरी सीढ़ी है इसमें खातों का सारांश तैयार कर सभी खातों के शेषों की जाँच की जाती है। यह एक विवरण अथवा सूची मात्र ही है तथा इसके आधार पर ही व्यापार एवं लाभ-हानि खाता तथा चिट्ठा तैयार किया जाता है।
तलपट का अर्थ एवं परिभाषाएँ
सामान्य शब्दों में, “तलपट खाताबही के समस्त खातों तथा रोकड़ पुस्तक के योग अथवा शेष से एक निश्चित तिथि को बनायी गयी एक सूची है जिसका उद्देश्य लेखा पुस्तकों में गणितीय शुद्धता की जाँच करना है।’’
जे. आर. बाटलीबॉय (J. R. Bathiboi ) के अनुसार- “तलपट खाताबही के डेबिट एवं क्रेडिट पक्षों को लेकर बनाया गया एक विवरण है जिसका उद्देश्य बहियों की अंकगणितीय शुद्धता की जाँच करना है।”Read more..