विपणन मिश्रण का अर्थ एवं परिभाषाएँ
विपणन मिश्रण विपणन प्रबन्ध की वह अवस्था है जिसमें विपणन की कुशलता तथा प्रभाविकता को बढ़ाने के लिए, विपणन से सम्बन्धित विभिन्न निर्णयों को इस प्रकार नियोजित, समन्वित एवं नियन्त्रित किया जाता है कि विपणन-संस्था अपने उद्देश्यों को सरलता से प्राप्त कर सके तथा बाजार में अपना एक विशिष्ट स्थान बना सके।

दूसरे शब्दों में, समस्त विपणन तत्वों एवं साधनों को इस प्रकार से मिलाना जिससे कि उपभोक्ताओं को अधिकत्तम सन्तुष्टि प्रदान करते हुये संस्था के मुख्य उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके, विपणन मिश्रण कहलाता है। विपणन मिश्रण के तहत् मुख्य रूप से उत्पाद मिश्रण, वितरण मिश्रण, संचार मिश्रण एवं सेवा मिश्रण आदि को सम्मिलित किया जाता है। सामान्य शब्दों में विक्रय में सफलता प्राप्त करने के लिए विक्रय Read More…