एच. आई. वी. / एड्स (H.I.V/AIDS)
एड्स मनुष्यों को होने वाली एक बीमारी है जो कैंसर से भी अधिक खतरनाक होती है। कैंसर का रोगी तो इलाज के द्वारा 10–20 वर्षों तक भी जिन्दा रह सकता है, लेकिन एड्स रोग से ग्रसित व्यक्ति प्राय: 1–3 वर्षों के बीच इस दुनिया से चला जाता है। इसलिए इसे महारोग कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। आज एड्स इस शताब्दी की भयंकरतम बीमारी बन चुकी है। ‘एड्स’ रोग का संक्षिप्त अंग्रेजी नाम है यह अंग्रेजी के चार अक्षरों ए. आई. डी. एस.(AIDS) से मिलकर बना है, जिसका पूरा नाम है- एक्वायर्ड इम्यून डिफिशिएंसी सिंड्रोम (Acquired Immune Deficiency Syndrome)। अक्सर इसे ‘एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम’ भी कहते हैं।Read more….