जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय
बाबू जयशंकर प्रसाद का जन्म काशी के एक प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में सन् 1889 ई० में हुआ था। इनके पिता श्री देवी प्रसाद साहु ‘सुधनी साहु’ के नाम से प्रख्यात थे। उनकी दानशीलता और उदारता के कारण उनके यहाँ विद्वानों और कलाकारों का बराबर समादर हुआ करता था। इनकी शिक्षा का प्रारम्भ घर पर ही हुआ। संस्कृत, फारसी, उर्दू, और हिन्दी की शिक्षा इन्होंने घर पर ही स्वाध्याय से प्राप्त की।
कुछ समय के लिए स्थानीय क्वीन्स कालेज में नाम लिखाया गया किन्तु वहाँ आठवीं कक्षा से ऊपर नहीं पढ़ Read moe..