जादू का अर्थ, विशेषताएं एवं प्रकार | जादू और धर्म | जादू और विज्ञान

Education
1 min readJan 18, 2024

--

जादू का अर्थ (Meaning of Magic)

धर्म के माध्यम से मनुष्य दैवी शक्तियों के साथ सम्बन्ध जोड़ता है। इस प्रक्रिया में वह उन दैवी शक्ति के प्रभावों की अनुभूति करता है और उनके प्रति कुछ मान्यताओं, प्रथाओं और विश्वासों को जन्म देता है। दैवी शक्तियों की अनुभूति इन मान्यताओं और व्यवहारों को दो विशिष्ट दिशाओं की ओर ले जा सकती है। एक ओर तो मनुष्य इन शक्तियों को अविजित मानकर उनके सामने आत्मसमर्पण कर देता है और अपने हित के लिए उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करता है।

और इन दैवी शक्तियों को विविध पूजा पद्धतियों और व्यवहारों के द्वारा प्रसन्न करने और उन्हें अपने पक्ष में लाने के लिए जो मान्यताएँ और व्यवहार प्रचलित होते हैं, उन्हें धर्म कहा जाता है। दूसरी और मनुष्य इन अदृश्य और अतिमानवीय शक्तियों के समाने आत्मसमर्पण न करके, स्वयं इन्हें अपने वश में करने की कोशिश भी कर सकता है। शक्ति के द्वारा दैवी शक्तियों को नियन्त्रित करने की पद्धति को जादू Read More….

--

--

Education
Education

Written by Education

यह एक educational blog है, जिसमे शिक्षा से सम्बंधित अच्छी से अच्छी सामग्री निःशुल्क उपलब्ध है | जो हमारे प्रतियोगी विद्यार्थी है उनके लिए ये लेख सहयोगी बनेगें |

No responses yet