डॉ भीमराव आंबेडकर जीवनी हिंदी
डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू नगर में समाज की अस्पृश्य समझी जाने वाली ‘महार’ जाति में हुआ था। एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर का निधन 6 दिसम्बर 1956 को हुआ था। इनके पिता रामजी सकपाल सेना में सूबेदार थे जो चौदह वर्ष तक सैनिक स्कूल में मुख्य अध्यापक रहे। सेना से अवकाश प्राप्त कर लेने के पश्चात वे महाराष्ट्र के सतारा नगर में रहने लगे। जब बालक भीमराव केवल 6 वर्ष के थे, तभी उनकी माता भीमाबाई का स्वर्गवास हो गया । इसलिए वे मातृ सुख से वंचित रहे।
बाल्यावस्था
जन्म से ही अछूत होने के कारण भीमराव को बाल्यावस्था में सामाजिक उपहास तथा तिरस्कार का शिकार होना पड़ा। कक्षा में उन्हें पीछे सबसे अलग बैठाया जाता था । बैठने के लिए टाट पट्टी भी उन्हें अपने घर से ही लानी पड़ती थी। अन्य बालकों को उनका स्पर्श न हो जाए इसलिए उन्हें हिदायत Read more…