पीलिया (Jaundice)
पीलिया रोग के कारण यकृत (जिगर) हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है जिसका वजन लगभग 1.4 कि.ग्रा. होता है। पाचन क्रिया द्वारा हमारे भोजन के विभिन्न अवयन यथा शर्करा (काबर्बोहाइड्रेट्स) वसा एवं प्रोटीन्स छोटी-छोटी इकाइयों में परिवर्तित हो जाते हैं जो कि आंत द्वारा शोषित होकर रक्त में पहुँचती हैं। रक्त परिवहन द्वारा ये इकाइयाँ यकृत में पहुँचती है जहाँ या तो यह ऊर्जा उत्पन्न करने के काम आती हैं अन्यथा भविष्य के लिए संग्रहित हो जाती है।