बालकृष्ण शर्मा नवीन का जीवन परिचय : [Biography of Balkrishna Sharma Naveen]
बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ का जन्म संo 1954 (सन् 1898 ई0) में उज्जैन के निकट भुजावलपुर नामक गाँव में हुआ था। इनके पिता पं० यमुनादास साधारण स्थिति के ब्राह्मण थे। इन्होंने माधव कॉलेज, उज्जैन से हाईस्कूल परीक्षा पास करने के बाद क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर में बी०ए० तक शिक्षा प्राप्त की। यहीं ये गणेशशंकर विद्यार्थी के सम्पर्क में आये और प्रताप के सहकारी संपादक के रूप में कार्य करने लगे। यहीं से इनके राजनीतिक जीवन का आरम्भ हुआ और ये कई बार जेल भी गये। इन्होंने Read more..