प्रायः सभी व्यापारी अपना चालू खाता बैंक में रखते हैं तथा बैंक से सम्बन्धित समस्त लेन-देनों का लेखा अपनी रोकड़ बही में करते हैं तथा बैंक पास बुक में बैंक में जमा की गई एवं निकाली गई राशि तथा जमा शेष राशि का लेखा रहता है। बैंक में जमा शेष का मिलान रोकड़ बही के बैंक खाने के शेष से किया जाता है; अतः रोकड़ बही के बैंक खाने का शेष तथा बैंक की पास बुक का शेष समान होना चाहिए, लेकिन व्यापार में ऐसा बहुत कम देखने में आता है कि किसी विशेष तिथि को दोनों शेष Read more….