विवाह साथी चुनने की विधियाँ (Methods of Acquiring a Mate)
भारतीय जनजातियों में जीवन-साथी प्राप्त करने के निम्न तरीके हैं-
1. परिवीक्षा विवाह (Probationary Marriage)
परिवीक्षा का अर्थ है अन्तिम निर्णय करने के पूर्व का समय। इस विवाह में लड़के तथा लड़की को एक-दूसरे को समझने के लिए पूरा अवसर दिया जाता है। उन दोनों को कुछ समय साथ-साथ रहने की अनुमति दी जाती है ताकि वे एक-दूसरे के स्वभाव, दृष्टिकोण आदि का अध्ययन कर सकें। इस परिवीक्षा की अवधि के उपरान्त यदि वे विवाह करना चाहें तो कर सकते हैं। किन्तु यदि इसके बाद वे ऐसा समझते हैं कि उनका स्वभाव इत्यादि एक-दूसरे के अनुकूल न नहीं हैं तो वे अलग हो जाते हैं ऐसी दशा में लड़के Read more…