महिला अपराध क्या है | महिलाओं के प्रति अपराध | violence against women essay

Education
1 min readDec 4, 2023

--

महिलाओं के प्रति हिंसा / अपराध- (Violence Against Women)

महिलाओं के प्रति हिंसा से आशय पुरुष द्वारा महिला के साथ किये जाने वाले हिंसक व्यवहार से है, चाहे यह हिंसक व्यवहार उसके किसी निजी सम्बन्धी; जैसे-पिता, भाई, चाचा, पति, श्वसुर, देवर आदि द्वारा किया गया हो, चाहे वह अन्य किसी पुरुष ने किया हो।

नन्दिता गाँधी तथा नन्दिता शाह ने लिखा है- कि “नारी के प्रति हिंसा के अन्तर्गत बलात्कार, दहेज, हत्याएँ, पत्नी को यातना देने, यौनिक हतोत्साहन तथा मीडिया में स्त्री के चित्रित करने के रूप में समाहित किया जा सकता है।” इसके अलावा अत्यधिक कार्यभार के रूप में भी स्त्री के प्रति हिंसा को देखा जा सकता है।

अतः भारत में महिलाओं के प्रति हिंसा का वर्गीकरण इस प्रकार हो सकता है-

(i) घरेलू हिंसा- जैसे दहेज, हत्या, पत्नी को पीटना, लैंगिक दुर्व्यवहार, विधवाओं और वृद्ध महिलाओं के साथ Read more..

--

--

Education
Education

Written by Education

यह एक educational blog है, जिसमे शिक्षा से सम्बंधित अच्छी से अच्छी सामग्री निःशुल्क उपलब्ध है | जो हमारे प्रतियोगी विद्यार्थी है उनके लिए ये लेख सहयोगी बनेगें |

No responses yet