व्यापारिक कार्यालय का अर्थ, परिभाषा, कार्य एवं महत्व | व्यापारिक कार्यालय के मुख्य विभाग एवं कार्य
कार्यालय का अर्थ (Meaning of Office)
‘कार्यालय’ दो शब्दों ‘कार्य’ तथा ‘आलय’ के संयोग से बना है। ‘कार्य’ का आशय है ‘आवश्यकता पूर्ति हेतु सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन’ तथा ‘आलय’ का अभिप्राय स्थान से है। इस प्रकार कार्यालय का शाब्दिक अर्थ “किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए किसी क्रिया को आयोजित करने के स्थान” से है।Read more….