संघर्ष क्या है? (What is Conflict)
प्रतिस्पर्द्धा क्रमशः प्रतिद्वन्द्विता (Rivalry) बन जाती है औरा प्रतिद्वन्द्विता से अन्त में संघर्ष उत्पन्न होता है। इसलिए किंसले डेविस ने लिखा है, “यह (प्रतिस्पर्द्धा) कलह का एक परिवर्तित रूप है। “ गिलन और गिलिन के अनुसार, “संघर्ष वह सामाजिक प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति का समूह अपने विरोधी को हिंसा के भय द्वारा प्रत्यक्ष आह्वान देकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं।” इस तरह संघर्ष में हिंसा की भावना होती है। संघर्ष में बदले की भावना भी होती है। ग्रीन के शब्दों में, “संघर्ष दूसरों या दूसरों के संकल्पों के विरोध, प्रतिकार या बलपूर्वक रोकने के लिए जान-बूझकर किये गये प्रयत्न को कहते हैं।”
संघर्ष की प्रकृति (Nature of Conflict)
संघर्ष सहयोग की विरोधी प्रक्रिया है। इसमें व्यक्ति या समूह एक दूसरे के कार्यों में अड़चन डालने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी तो वे एक दूसरे को बिल्कुल ही नष्ट करने का निश्चय Read more….