संस्कृति का अर्थ एवं परिभाषाएँ
संस्कृति का उद्भव मानव के मध्य ही होता है, संस्कृति को बनाने और उसे बनाये रखने की क्षमता केवल मानव के पास है। मानव और पशु समाज एक-दूसरे से भिन्न हैं। विभिन्न अध्ययनों से यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि पशु समाज में जैविक-सामाजिक (Bio-Social) विशेषताएँ पायी जाती हैं, क्योंकि पशुओं में सामाजिक सम्बन्ध वंशानुसंक्रमण (Heredity) के द्वारा निश्चित होता है, इसीलिए मानव-समाज के सामाजिक-सांस्कृतिक (Socio-Cultural) विशेषताओं वाला कहा जाता है। संभवतया विचारक इसी भिन्नता के कारण ही कहा करते हैं कि पशुओं में समाज होता है, संस्कृति नहीं। इस प्रकार मनुष्य संस्कृति का Read more…